बरेली: पुलिस टीम पर हमला, महिला सिपाही समेत दो पुलिसकर्मी घायल
मठ लक्ष्मीपुर में युवक की स्कूटी छीनकर भाग गए थे आरोपी

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर क्षेत्र के मठ लक्ष्मीपुर में दबिश के दौरान थाना प्रेमनगर पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले में महिला सिपाही समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। महिला सिपाही की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
महिला सिपाही अर्चना ने थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर बताया कि वह 24 जुलाई को दबिश के दौरान दरोगा राहुल शर्मा, सिपाही मोनू, मनीष, हरवीर, दीपक, रामलखन और शाहरुख के साथ मठलक्ष्मीपुर में भारती शर्मा, उसके भाई देव शर्मा उर्फ फरीद निवासी रहपुरा चौधरी और सतीश शर्मा ने मारपीट की। मारपीट में उनके दोनों हाथों और दाहिनी आंख में चोट आई है।
आरोपियों ने धक्का देकर सिपाही मोनू को भी जमीन पर गिराकर पीटा, जिससे उसके पैरों में चोट लगी है। आरोपी देव ने मोनू का हाथ मुंह से काट लिया। किसी तरह से पुलिस कर्मियों ने आरोपियों के चंगुल से खुद को बचाया और देव शर्मा उर्फ फरीद को मौके से गिरफ्तार कर लिया। सतीश शर्मा और भारती शर्मा मौके से फरार हो गए। महिला सिपाही की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
स्कूटी छीनने की दर्ज कराई थी रिपोर्ट
मठलक्ष्मीपुर निवासी पीयूष शर्मा ने 24 जुलाई को थाना प्रेमनगर में भारती शर्मा और देव शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीयूष ने पुलिस को बताया कि वह भूड़ में किराये पर रहता है। 24 जुलाई को वह घर से कुतुबखाना की ओर जा रहा था। रास्ते में भारती शर्मा और देव शर्मा ने रोक लिया और मारपीट करते हुए स्कूटी छीन ली। आरोपियों ने धमकी दी कि मकान अपने चाचा सतीश और चाची संगीता के लिए छोड़ दे और न छोड़ने पर अंजाम बुरा होगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: होमगार्ड की बेटी बरामद न होने पर हंगामा...घेरा थाना, मां ने दी आत्महत्या की धमकी