Kanpur: आज से कचहरी में फिर लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन, यहां पढ़ें कहां से निकाले वाहन...
कानपुर, अमृत विचार। कचहरी के आसपास जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एक बार फिर शुक्रवार से डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने फोर्स की कमी के कारण यह व्यवस्था कुछ समय पूर्व खत्म कर दी थी जिसे दोबारा लागू किया जा रहा है।
हडर्ड चौराहे से कचहरी की ओर जाने वाली रोड पर लगने वाले जाम से छुटकारे के लिए कुछ समय पूर्व डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई थी, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में जाने के कारण यह व्यवस्था ज्यादा समय तक लागू नहीं रह पाई थी।
डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि अब फिर डायवर्जन लागू होगा। इसके तहत चेतना चौराहा से कचहरी, पुलिस ऑफिस की ओर जाने के लिए डीएवी तिराहा से मधुवन तिराहा होते हुए जाएंगे। बड़ा चौराहा की ओर कचहरी, पुलिस ऑफिस की तरफ आने वाले वाहन परेड चौराहा से एमजी कॉलेज होते हुए पुलिस ऑफिस जाएंगे। डायवर्जन व्यवस्था लागू करने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। समय-समय पर इसकी समीक्षा कर और सुधार किए जाएंगे।