UP में बड़ा एक्शन, ADG की रेड के बाद बलिया में नरही SHO और कोरन्टाडीह चौकी का पूरा स्टाफ Suspend   

UP में बड़ा एक्शन, ADG की रेड के बाद बलिया में नरही SHO और कोरन्टाडीह चौकी का पूरा स्टाफ Suspend   

बलिया, अमृत विचार। जिले में पुलिस विभाग पर बड़ा एक्शन हुआ है। एडीजी पियूष मोर्डिया और डीआईजी रेंज आजमगढ़ वैभव कृष्ण की रेड के बाद कई काले कारनामों का खुलासा हुआ है। जिसके बाद नरही थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही नहीं इससे सम्बंधित कोरन्टाडीह चौकी के पूरे स्टाफ को भी सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार आला पुलिस अधिकारियों के ग्राउंड एक्शन के बाद रेड में पकड़े गए 16 दलाल और 3 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। अब इस पूरे मामले की जांच उच्चाधिकारियों की निगरानी में की जाएगी।    

बताते चलें कि लगातार मिल रही शराब,पशु तस्करी, बालू तस्करी की शिकायत पर एडीजी पियूष मोर्डिया और डीआईजी रेंज आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने सादे कपड़ों में नरही थाने के भरौली गोल चौराहे पर बड़ी रेड की। इस कार्रवाई में तीन पुलिसकर्मियों समेत बीस लोगों को पकड़ा गया था। बताया जा रहा है कि ये सभी अवैध कार्यों में लिप्त हैं और रेड के दौरान वसूली करते मिले हैं।  

रेड के बाद दोनों अधिकारी टीम के साथ नरही थाना में जमे रहे और पूरे थाने को खंगाला। थानाध्यक्ष का कमरा भी सील कर दिया गया था। साथ ही पुलिस कर्मियों के अतिरिक्त थाने से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ भी की गई। गौरतलब है कि नरही थाने के अंतर्गत भरौली चौराहा पर यूपी-बिहार बॉर्डर पर लगातार वसूली समेत कई काले कारनामों के संचालन की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों को मिल रही थी। माना जा रहा है कि इसी को लेकर बिना किसी सूचना के लीक हुए इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।   

ये भी पढ़ें -Video: बलिया में ADG और DIG की Raid, तीन पुलिसकर्मियों समेत 20 को पकड़ा-कई काले कारनामों का खुलासा

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती