बहराइच: युवक ने उपनिरीक्षक और सिपाही पर पिटाई का लगाया आरोप-केस दर्ज करने की मांग

बहराइच: युवक ने उपनिरीक्षक और सिपाही पर पिटाई का लगाया आरोप-केस दर्ज करने की मांग

बहराइच, अमृत विचार। जिले के कंदौसा गांव निवासी एक युवक ने बौंडी थाने के उप निरीक्षक और सिपाही पर दूसरे की शिकायत पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है। युवक ने एसपी को पत्र देकर उप निरीक्षक और सिपाही पर केस दर्ज करने की मांग की है।

बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंदौसा निवासी मोहम्मद शाहिद खान पुत्र मोहम्मद इकबाल खान ने बुधवार शाम को पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को शिकायती पत्र दिया। मोहम्मद शाहिद खान का कहना है कि पड़ोसी जलालु खान और शाहिद खान सरकारी नाले की दोपहर में पटान कर रहे थे। इसका मोहम्मद शाहिद खान ने विरोध किया तो जलालु खान ने थाने में फोन कर उपनिरीक्षक और एक सिपाही को बुला लिया। युवक का आरोप है कि घर के सामने उप निरीक्षक और सिपाही ने उसकी डंडे और लात घूसों से पिटाई की। 

युवक का कहना है कि पिटाई के बाद पुलिसकर्मी उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दोनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर फोन लगाया गया तो पीआरओ ने फोन उठाया। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को छह बजे शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच एसपी द्वारा कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -इंस्टाग्राम पर लाइव आकर युवक को दी जान से मारने की धमकी