रुद्रपुर: आखिर क्यों अरविंद ने मारी थी विशाल को दो गोलियां...

रुद्रपुर: आखिर क्यों अरविंद ने मारी थी विशाल को दो गोलियां...

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में हुए विशाल गोलीकांड प्रकरण में जहां पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं गोली दागने वाले पड़ोसी का नाम भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी ही विशाल को अपने घर पर ले गया और पिस्टल से दो गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस गोली कांड प्रकरण की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार वार्ड-सात आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैंप निवासी प्रताप पाल ने बताया कि 20 जुलाई की शाम पांच बजे उसका बेटा घर के समीप स्थित मंदिर के पास खड़ा था। तभी पड़ोसी युवक अरविंद आया और बेटे को अपने घर लेकर गया। जहां अरविंद की साली व एक बच्ची मौजूद थी। कुछ देर बाद पड़ोसी युवक सुमित ने बताया कि विशाल लहूलुहान हालत में पड़ा है और उसके पेट में दो गोलियां मारी गई हैं। आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां नाजुक हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया।

शिकायतकर्ता का कहना था कि उपचार को ले जाते वक्त बेटे ने अरविंद पर ही गोली मारने की बात बताई थी। पड़ोसी युवक द्वारा गोली कांड को अंजाम क्यों दिया गया। इसकी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गोलीकांड की वजह जानने में जुट गई है। उधर, थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर विशाल के पेट से एक गोली निकाली है, जबकि दूसरी गोली पेट को चीरते हुए बाहर निकलने की पुष्टि की है। संदेह के आधार पर पड़ोसी अरविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने  बताया कि जांच के बाद ही गोली कांड का पर्दाफाश किया जाएगा।

ताजा समाचार

IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 
बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर