मेरठ: कांवड़ियों के लिए मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे प्रबंधन का तोहफा, 3 अगस्त तक नहीं देना होगा टोल टैक्स

मेरठ: कांवड़ियों के लिए मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे प्रबंधन का तोहफा, 3 अगस्त तक नहीं देना होगा टोल टैक्स
demo image

मेरठ। हरिद्वार से गंगाजल भरने जाने वाले कांवड़ियों के लिए मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे प्रबंधन ने खास तोहफा दिया है। काशी टोल प्लाजा प्रबंधन ने 3 अगस्त तक कांवड़ियों के आने-जाने वाले वाहनों से टोल टैक्स नहीं लेने का ऐलान किया है। ऐसे बड़ी संख्या में कांवड़ियों को टोल से मुफ्त सफर का लाभ मिलेगा।

toll plaza

दरअसल, सावन के पावन महीने में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के इलाकों से बड़ी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार गंगाजल भरने जाते हैं। लेकिन इस बार मेरठ-दिल्ली टोल प्लाजा का संचालन करने वाली कंपनी ने अपने स्तर से कांवड़ियों के लिए मुफ्त सफर का तोहफा दिया है। ऐसे में अब 3 अगस्त तक आने-जाने वाले कांवड़ियों को अपने वाहनों का टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। बता दें, यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।