अयोध्या में स्वच्छता के लिए अब शुरू होगा "राम का घर" महाअभियान 

अयोध्या में स्वच्छता के लिए अब शुरू होगा

अयोध्या, अमृत विचार। नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन के तहत अयोध्या को पूरे भारत में प्रथम स्थान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए "राम का घर" महाअभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक वार्ड से स्वयंसेवक जोड़े जाएंगे तथा प्रत्येक वार्डों के पार्षदों की अध्यक्षता में स्वच्छता समितियों का गठन किया जायेगा ।
  
यह बात मंगलवार को यहां महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान की जानकारी और जनभागीदारी बढ़ाने के लिए एक विशेष रथ सभी 60 वार्डों में घूमेगा और लोगों को इस अभियान के बारे में सूचित करेगा। यह रथ वार्ड-वार्ड जाकर वालंटियर बनने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया वालंटियर के चयन के पश्चात् उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपने वार्डों में स्वच्छता और विकास के मानकों को सफलतापूर्वक लागू कर सकें। यह एक बृहत कार्ययोजना है, जिसके अंतर्गत 12 और विषय भी समायोजित किए गए हैं। ताकि अयोध्या को एक विकास के मानक पर पूरे विश्व के समक्ष रखा जा सके। इस महाअभियान का औपचारिक शुभारंभ भी महापौर ने किया। इस अवसर पर निगम के अधिकारी और पार्षद आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें -सुप्रीम कोर्ट का नीट-यूजी 2024 को रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने से किया इनकार