Banda News: तालाब में जहरीला पदार्थ डालकर मछलियों को मारने का आरोप...आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

तालाब में जहरीला पदार्थ डालकर मछलियों को मारने का आरोप

Banda News: तालाब में जहरीला पदार्थ डालकर मछलियों को मारने का आरोप...आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बांदा, अमृत विचार। बिसंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर अमिलिहा गांव निवासी मत्स्य पालक रामशंकर पुत्र शिव प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में गांव के एक पूर्व पट्टाधारक पर साजिशन तालाब में जहरीला पदार्थ डालकर मछलियों को मारने का आरोप लगाया है। मत्स्य पालक ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। 

एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में पट्टाधारक ने बताया कि प्रशासन ने अमिलिहा तालाब मछली पालन के लिए आवंटित किया था। पूर्व पट्टाधारक तालाब भीटा में अवैध निर्माण करके रहता था और रात में मछलियों की चोरी करके बेंचता था। शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर बिसंडा थानाध्यक्ष व नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। 

अवैध निर्माण ध्वस्त होने की खुन्नस में पूर्व पट्टाधारक ने तालाब में जहरीला पदार्थ डालकर मछलियां मार दीं। नामजद तहरीर देने के बाद भी बिसंडा थाना पुलिस आरोपी पर कार्रवाई नहीं कर रही। मत्स्य पालक ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Banda: अतर्रा के छात्र वैभव सिंह सहायक वैज्ञानिक पद पर हुए चयनित...निदेशक ने उज्जवल भविष्य की कामना की