खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बता मांगी रंगदारी, दो लोग गिरफ्तार
.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने खुद को गोल्डी बराड़ बताकर रंगदारी मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान मनोज उर्फ बंटी (40) और अनिल सिवाच (43) के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया, ‘‘18 जुलाई को रात करीब 10 बजे दिल्ली के एक व्यक्ति को अज्ञात नंबर से रंगदारी के लिए कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया और रुपये मांगे और ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।’’ पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एक टीम गठित की गई। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा, ‘‘कॉल रिकॉर्ड की जांच के बाद अनिल सिवाच नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और बाद में उसके सहयोगी मनोज को रविवार को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने खुलासा किया कि शिकायतकर्ता का मनोज के साथ रुपयों को लेकर विवाद था। उन्होंने बताया कि ऐसे में मनोज ने अपने दोस्त अनिल के साथ मिलकर यह साजिश रची। पुलिस ने बताया कि अनिल एक ‘ई-कॉमर्स’ कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन उत्पाद बेचने का काम करता है जिसके लिए वह कॉल करने के खातिर अंतरराष्ट्रीय नंबर का इस्तेमाल करता है। डीसीपी ने कहा, ‘‘सिवाच ने एक अंतरराष्ट्रीय नंबर का इस्तेमाल करके खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बता कॉल पर रंगदारी मांगी।’’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें -दिल्ली में डीटीसी इलेक्ट्रिक बस मेट्रो खंभे से टकराई, महिला की मौत...23 घायल