उप्र: धान क्रय केंद्रों के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नामित

उप्र: धान क्रय केंद्रों के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नामित

लखनऊ, अमृत विचार। धान खरीद व्यवस्थाओं की स्थलीय समीक्षा एवं क्रय केंद्रों के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। नोडल अधिकारी माह के प्रत्येक सप्ताह में अपने-अपने नामित जनपदों में भ्रमण कर समीक्षा करेंगे और जांचेंगे कि किसानों को उनका उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है। उन्हें अपना धान बेचने …

लखनऊ, अमृत विचार। धान खरीद व्यवस्थाओं की स्थलीय समीक्षा एवं क्रय केंद्रों के निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। नोडल अधिकारी माह के प्रत्येक सप्ताह में अपने-अपने नामित जनपदों में भ्रमण कर समीक्षा करेंगे और जांचेंगे कि किसानों को उनका उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है। उन्हें अपना धान बेचने में कठिनाई तो नहीं हो रही है।

इस संबंध में प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग, वीना कुमारी की ओर से जारी शासनादेश में लखनऊ संभाग के लिए अपर आयुक्त खाद्य, अनिल कुमार, मुरादाबाद संभाग के लिए विशेष सचिव खाद्य, अखंड प्रताप सिंह, बरेली संभाग के लिए विशेष सचिव खाद्य, संतोष कुमार सक्सेना, अयोध्या संभाग के लिए विशेष सचिव खाद्य, सुनील कुमार वर्मा, बस्ती संभाग के लिए प्रबंध निदेशक, यूपी एग्रो, शेषनाथ और कानपुर संभाग के लिए प्रबंध निदेशक, पीसीएफ, मासूम अली सरवर को नामित किया गया है।

इसके अलावा गोरखपुर संभाग के लिए कार्यकारी निदेशक पीसीएफ, आलोक दीक्षित, वाराणसी संभाग के लिए प्रबंध निदेशक, पीसीयू, मनोज द्विवेदी, मिर्जापुर संभाग के लिए प्रबंध निदेशक, यूपीएसएस, राजीव यादव, प्रयागराज संभाग के लिए अपर निबंधक, क्रय विक्रय, आयुक्त एवं निबंधक कार्यालय, कृपा शंकर, आजमगढ़ संभाग के लिए वित्त नियंत्रक खाद्य, विनोद कुमार, देवीपाटन संभाग के लिए विशेष सचिव खाद्य, ओपी वर्मा, मेरठ, आगरा एवं अलीगढ़ संभाग के लिए प्रबंध निदेशक एसडब्ल्यूसी श्रीकांत गोस्वामी, चित्रकूट एवं झांसी संभाग के लिए संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी प्रदीप कुमार कुशवाहा को नामित किया गया है।