बांदा में हैरान करने वाला मामला आया सामने: पांच बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फुर्र, पति ने घर में लगा दी आग, अंदर फसे थे बच्चे...

बांदा में पांच बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार

बांदा में हैरान करने वाला मामला आया सामने: पांच बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फुर्र, पति ने घर में लगा दी आग, अंदर फसे थे बच्चे...

बांदा, अमृत विचार। बांदा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने पांच बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसके बाद गुस्साए पति ने घर में आग लगा दी। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। 

आनन-फानन में इलाकाई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। साथ ही घर में मौजूद बच्चों का रेस्कयू किया। पूरा मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल चौकी क्षेत्र का है। 

इलाकाई लोगों ने बताया कि कल्लू की पत्नी अपने पांच बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। इससे गुस्साए पति ने शुक्रवार रात घर में आग लग दी। घर से धुआं निकलता देख इलाकाई लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। 
पुलिस ने पीड़ित से बात की तो पीड़ित ने सब कुछ जल जाने का हवाला देकर मौके पर आने के लिए मना किया, फिर भी पुलिस मौके पर पहुंची और हर चीज का जायजा लिया।

पीड़ित ने बाया कि पड़ोस का गांव का रहने वाला एक युवक मेरी पत्नी को भगा ले गया है। इससे गुस्साकर मैंने घर में आग लगा दी। पुलिस का कहना है कि आग बुझा दी गई है। सभी लोग सुरक्षित है। किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं है। 

ये भी पढ़ें- Unnao: Social Media में वायरल एक PHOTO ने मचा दी धूम...जिसने भी देखा, बोला- वाह रे खाकी, आपके लिए तो सब कुछ संभव है

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती