बहराइच हिंसा: एडीजी महाराजगंज तो डीआईजी रामपुरवा में कर रहे मार्च, पुलिस और पीएससी से पटा इलाका

महाराजगंज बाजार पुलिस और पीएससी जवानों से पटा 

बहराइच हिंसा: एडीजी महाराजगंज तो डीआईजी रामपुरवा में कर रहे मार्च, पुलिस और पीएससी से पटा इलाका

बहराइच, अमृत विचार। जिले के महाराजगंज बाजार में दो समुदाय के बीच हुए भिड़ंत के बाद दूसरे दिन भी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश सड़कों पर पैदल मार्च करते दिखे। दिग देवीपाटन मंडल भी रमपुरवा मोड पर पुलिस कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च करते दिखे।

हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में रविवार शाम पांच बजे मूर्ति विसर्जन जुलूस विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव के बाद मामला काफी गंभीर हो गया। जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अमिताभ यश को जिले के दौरे पर हेलीकॉप्टर से भेजा गया। 

9

सोमवार दोपहर 12 बजे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन करें इसके बाद वहां से महाराजगंज बाजार पहुंच गए। जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। वहीं मंगलवार को भी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश क्षेत्र में भ्रमण करते दिखे। एडीजी महाराजगंज बाजार में पैदल करते रहे। वहीं डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह रमपुरवा मोड़ के पास मार्च करते दिखे। वहीं सीडीओ मुकेश चंद्र भी अधिकारियों के साथ पैदल मार्च करते रहे। 

9

आधार कार्ड देखकर मिल रहा प्रवेश

मामले की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। महसी तहसील क्षेत्र में जिला मुख्यालय या अन्य क्षेत्र से आने जाने वाले लोगों आधार कार्ड देखकर ही प्रवेश दिया जा रहा है। क्योंकि सोमवार को आधार कार्ड देखकर लोगों की पिटाई भी हो रही थी।

यह भी पढ़ें: बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: शव लेकर तहसील के लिए रवाना हुई हजारों की भीड़, पूरा इलाका छावनी में तब्दील