डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे Unnao...पौधरोपण कर एक पेड़ मां के नाम समर्पित कार्यक्रम का किया शुभारंभ
उपमुख्यमंत्री ने पौधरोपण कर किया शुभारंभ
उन्नाव, अमृत विचार। शासन की ओर से गंगा बैराज मार्ग स्थित ट्रांसगंगा सिटी प्रांगण में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओं जन अभियान 2024 के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम समर्पित कार्यक्रम का वन विभाग की ओर से आयोजन किया गया। जहां प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिसर में पौधरोपण किये। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य, विधायकों, अधिकारियों, स्कूली बच्चों के अलावा लोगों ने पौध रोपण कर उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
शनिवार दोपहर लगभग सवा बारह बजे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ट्रांस गंगा सिटी में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओं जन अभियान 2024 के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम समर्पित कार्यक्रम में पहुंचे। जहां मौजूद जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने उन्हें रुद्राक्ष का पेड़ भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने ट्रांसगंगा सिटी परिसर में दो हरीशंकरी, दो नवग्रह वाटिका में मां के नाम पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, विधायक पंकज गुप्ता, श्रीकांत कटियार, बृजेश रावत, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बी एल मीना, जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, डीएफओ मनीषा मिश्रा, सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश, एसडीएम हिमांशु गुप्ता, तहसीलदार अवनीश चौधरी, सीओ सिटी सोनम सिंह, विद्युत एसडीओ, जेई आशीष गुप्ता ने भी पौध रोपण किया।
इस दौरान अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हें संरक्षण रखने का संकल्प लिया गया। वहीं वहां मौजूद लोगों से हर एक को एक पौधा लगाने का आग्रह भी किया।
घंटों इंतजार करते रहे स्कूली बच्चे
कार्यक्रम के दौरान सरस्वती विद्या मंदिर गोपीनाथपुरम स्कूल व अंबिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल के एनसीसी के बच्चे घंटों इंतजार करते रहे। वहीं वन विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ चढ़कर पौधरोपण किए।
ये भी पढ़ें- Unnao: Social Media में वायरल एक PHOTO ने मचा दी धूम...जिसने भी देखा, बोला- वाह रे खाकी, आपके लिए तो सब कुछ संभव है