Banda: कांग्रेसियों ने दुबई में फांसी की सजा पाई युवती को न्याय दिलाने की उठाई मांग, राष्ट्रपति को संबोधित कर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
बांदा, अमृत विचार। जिला कांग्रेस कमेटी ने दुबई में फांसी की सजा पाई युवती को न्याय दिलाने को कलक्ट्रेट में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपकर पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार (लालू दुबे) और शहर अध्यक्ष श्रीमती अफशाना शाह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देते हुए बताया है कि मटौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत गोयरा मुगली निवासी शहजादे खान जो कि सोसाइटी की सदस्य भी थी।
कुछ वर्ष पूर्व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपने साथी के साथ जुड़कर आगरा गई और वहां से दुबई चली गई थी, जहां पर उसे बच्चे की हत्या के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है, जबकि परिजनों द्वारा थाना मटौंध में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जिसकी सही विवेचना कराकर उचित न्याय दिलाने का प्रयास किया जाए।
उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि पूरे मामले की जांच कराकर फांसी की सजा की आरोपी को सकुशल वतन वापसी का प्रयास करने के साथ वास्तविक दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मो. इदरीश, बी लाल, महासचिव केपी सेन, ब्लाक अध्यक्ष गेंदा प्रसाद यादव, सनी पटेल, असद अल्वी, सहित रोटी बैंक अध्यक्ष रिजवान अली, सुनील सक्सेना आदि उपस्थित रहे।