Sisamau By-Election: बीजेपी-सपा का खेल बिगाड़ सकती है 'एएसपी', अगस्त में माहौल बनाने आएंगे चंद्रशेखर

60 हजार दलितों को अपने पक्ष में करने के लिये बस्तियों में भीम आर्मी हुई सक्रिय, जनसंपर्क भी शुरू

Sisamau By-Election: बीजेपी-सपा का खेल बिगाड़ सकती है 'एएसपी', अगस्त में माहौल बनाने आएंगे चंद्रशेखर

कानपुर, (अभिषेक वर्मा)। सीसामऊ विस. के उप चुनाव में भले ही सपा-भाजपा मुख्य लड़ाई में हों लेकिन, इस बीच एक और पार्टी ने विधानसभा को फतेह करने के लिये रण छेड़ दिया है। लोकसभा चुनाव में नगीना सीट को जीतकर देश की राजनीति में एंट्री करने वाली आजाद समाज पार्टी (एएसपी) ने सीसामऊ सीट पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। 

उप चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद अगस्त के पहले सप्ताह शहर भी आएंगे। वह यहां पांच दिन तक रहकर सीसामऊ के चुनावी गणित को समझेंगे और पार्टी और भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिशा देंगे। 

उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी उप चुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तोड़ ने सीसामऊ सीट के लिये भीम आर्मी प्रदेश सह-संयोजक कौशल बाल्मिकी को प्रभारी बनाया है। पार्टी ने कहा है कि विधानसभा में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिये अनुशासन में रहकर तैयारी शुरू कर दीजिये। पार्टी ने अपने गैर राजनीतिक संगठन भीम आर्मी को भी सीसामऊ में तैनात कर दिया है। 

पार्टी और भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने सीसामऊ में जन संपर्क शुरू किया है। भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि एएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी के निर्देश पर सीसामऊ की दलित बस्तियों के साथ ही मुस्लिम बस्तियों में जनसंपर्क कर रहे हैं। कर्नलगंज, भन्नानापुरवा, कोरियाना, चमनगंज, जरीबचौकी, फजलगंज के पीछे बस्ती में, द्वारिकापुरी और कौशलपुरी में उनकी टीम सक्रिय है। 

उन्होंने बताया कि एएसपी में पूर्व मंडल प्रभारी रहे शिजान सिंद्दीकी को पार्टी कंडीडेट बना सकती है। इसके साथ ही कौशल बाल्मिकी के रूप में भी चर्चा चल रही है। लेकिन, अंतिम फैसला राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व को मिलकर लेना है। एएसपी के जिला सचिव सुनील कुमार कोरी ने बताया कि हम लोग लगातार पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिये काम कर रहे हैं। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से पहले हम तैयारी में जुटे हैं।

मुस्लिम दलित गठजोड़ को बना सकते हथियार

सीसामऊ में 60 हजार दलित मतदाता है। जबकि मुस्लिम 1.11 लाख से अधिक मतदाता है। पार्टी के नेता दलित और मुस्लिम वोट को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं। क्योकि मुस्लिम मतदाता ज्यादा है इसलिये पार्टी दलित चेहरा न उतार मुस्लिम चेहरे पर दांव खेल सकती है। पार्टी के नेताओं की माने तो ऐसा करने से उसे दलित के साथ मुस्लिम मतदाताओं का थी साथ मिल सकता है। अगर पार्टी की नीति सफल हुई तो जीत मिले या न मिले लेकिन, सपा और भाजपा का गणित जरूर बिगड़ सकता है। 

सीसामऊ उप चुनाव को पार्टी मजबूती से लड़ेगी। हम मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं। चुनाव से पहले हमें ऊर्जा देने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद अगस्त के पहले सप्ताह में कानपुर आ रहे हैं। वह शहर में रहकर सीसामऊ में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।- अमन जाटव, जिलाध्यक्ष एएसपी, कानपुर नगर

ये भी पढ़ें- Kanpur: चोरी के वाहनों के साथ स्क्रैप काराबोरी समेत तीन शातिर गिरफ्तार, आरोपियों ने किया खुलासा- जेल में बनाई थी गाड़ी चोरी करने की योजना

ताजा समाचार