लखनऊः ई-ऑफिस प्रणाली में होगा विकास भवन में काम, ब्लॉकों से लेकर मुख्यालय तक डिजिटल होगा पत्राचार

अधिकारियों व कर्मचारियों के बने डिजिटल सिग्नेचर

लखनऊः ई-ऑफिस प्रणाली में होगा विकास भवन में काम, ब्लॉकों से लेकर मुख्यालय तक डिजिटल होगा पत्राचार

लखनऊ, अमृत विचार: डिजिटल विभागों की दौड़ में जिले का विकास भवन जल्द शामिल होगा। जहां अधिकारी और कर्मचारी कागज-कलम छोड़कर ई-ऑफिस से पत्राचार करेंगे। इसकी कवायद शुरू हो गई है।

मुख्य विकास अधिकारी से लेकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम व पद नाम से डिजिटल सिग्नेचर बन गए हैं। ई-ऑफिस पर काम करने के लिए लॉगिन और आईडी बनाई जा रही है। इस माह सभी प्रक्रिया पूरी करने के साथ अगस्त से डिजिटल कार्य शुरू हो जाएंगे। शुरुआत जिला विकास अधिकारी कार्यालय और जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय से होगी। इसका नोडल जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक को बनाया गया है। जिला विकास अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि ई-ऑफिस लागू कराकर संचालन कराएंगे। इसका प्रशिक्षण देंगे। इसके बाद ब्लॉकों पर यह व्यवस्था शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ेः स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज, स्नातकोत्तर डिग्री के बिना पढ़ें डॉक्टरेट की पढ़ाई