नैनीताल: हैलो...! तुम्हारी बेटी हमारे कब्जे में है, 10 लाख खाते में डालो जल्दी...

नैनीताल, अमृत विचार। ठगों ने मल्लीताल निवासी तेज सिंह को फोन कर उसकी बेटी का अपहरण हो जाने की बात कहकर 10 लाख रुपये की मांग कर डाली। इतन सुनते ही तेज सिंह की सांसे अटक गईं। उसने बेटी की जान की खातिर और अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर इतनी रकम न होने का हवाला दिया और बेटी को छोड़ने की गुहार की, इधर ठगों ने कहा कि अभी जितना पैसा है फिलहाल उतना पैसा बताए गए अकाउंट में डाल दो।
तेज ने पांच हजार रुपये डाल दिए। उधर बेटी को फोन किया तो वो सकुशल निकली और उसने बताया कि वह कोचिंग में है। इस पर तेज सिंह को ठगे जाने का अंदेशा हुआ और वह पुलिस स्टेशन पहुंचा और पूरे मामले से अवगत कराया।
उसने बताया कि ठगों ने शातिराना अंदाज से बेटी और सभी परिवारजनों के नाम लिए जिस पर वह घबरा गए और पैसे डाल दिए। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि शिकायत को साइबर सेल को भेज दिया गया है मामला जल्द सुलझा लिया जाएगा और ठगों का पकड़ लिया जाएगा।