अल्मोड़ा: insta में फर्जी आईडी बनाकर युवती को जान से मारने की धमकी
On
अल्मोड़ा, अमृत विचार। इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी से युवती को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक धौलछीना के ग्राम कोटा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि उनकी पुत्री का विवाह बनकोट निवासी युवक से तय हुआ है। बताया कि मई में उनकी पुत्री की सगाई हुई। जिसके बाद से एक अज्ञात व्यक्ति मानवी और कीर्ति नाम से फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम में उनकी पुत्री को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उनके परिवार से भी गाली गलौज कर रहा है। आरोप लगाया कि उनकी पुत्री का विवाह तोड़ना की कोशिश की जा रही है। जिससे पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है।