Kanpur: 9 साल से निर्माणाधीन GIC सभागार को चाहिए 9 करोड़ रुपये, कोरोना काल से बंद पड़ा काम, अब तक इतने फीसदी निर्माण हुआ पूरा...

Kanpur: 9 साल से निर्माणाधीन GIC सभागार को चाहिए 9 करोड़ रुपये, कोरोना काल से बंद पड़ा काम, अब तक इतने फीसदी निर्माण हुआ पूरा...

कानपुर, अमृत विचार। राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज स्थित सभागार का अधूरा काम पूरा करने के लिए शासन को पुनरीक्षित आगणन के तहत 9 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। सभागार निर्माण के लिए 56.32 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत किया गया था। इसमें 48 करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को जारी किए जा चुके हैं। कोरोना काल के बाद से निर्माण कार्य बंद पड़ा है, हालांकि संस्था के मुताबिक 73 फीसदी काम पूरा है।  
  
जीआईसी, चुन्नीगंज के मैदान में पिछले 9 वर्षों से निर्माणाधीन सभागार में 200 सीटों का ऑडोटोरियम, एक इंडोर स्टेडियम, एक मीटिंग हॉल सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी हैं। कोरोनाकाल में इसका काम रुक गया था। अब दोबारा शुरू करने का प्रयास हुआ है। 

शिक्षाधिकारियों के अनुसार सभागार बनने से सरकारी स्कूलों के कार्यक्रम और विभागीय बैठकें यहीं आयोजित होंगी। स्कूलों में चयनित इंडोर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों को यहां बनने वाले इंडोर स्टेडियम में अभ्यास करने का मौका मिलेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि सभागार में रुके हुए कामों को गति देने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से धनराशि जारी होते ही कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को छह माह में कार्य पूरा करना है।   

अभी यह काम बाकी

शासन से मिलने वाले धन से सभागार में आंतरिक साज-सज्जा और इंडोर खेल संबंधी सामग्रियों को स्थापित किया जाएगा। स्प्रिंकलर सिस्टम के साथ अग्निशमन व्यवस्था, पावर वायरिंग, फाल्स सीलिंग, वुडेन फ्लोरिंग, पैनल, केबिल, अर्थिंग का काम, फर्नीचर, डीजी सेट, प्रोजेक्शन सिस्टम, स्टेज कर्टन और लाइट, आंशिक वातानुकूलन कार्य, साउंड सिस्टम जैसे कार्य पूरे किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- कानपुर को हराभरा करने की कवायद हुई तेज: जिले में लगाए जाएंगे 44 लाख पौधे; पौधरोपण अभियान में ये विभाग करेंगे सहायता...