जर्मनी के फॉरवर्ड थॉमस मुलर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास, प्रशंसकों और जर्मन टीम का किया आभार व्यक्त

जर्मनी के फॉरवर्ड थॉमस मुलर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास, प्रशंसकों और जर्मन टीम का किया आभार व्यक्त

म्यूनिख (जर्मनी)। जर्मनी के फॉरवर्ड थॉमस मुलर ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की, जिससे उनके 14 साल तक चले करियर का अंत हो गया। वह 2014 में विश्व कप जीतने वाली जर्मन टीम के सदस्य थे। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने जर्मनी की तरफ से 131 मैच खेले और 45 गोल किए। 

मुलर ने एक यूट्यूब चैनल से कहा,अपने देश की तरफ से खेलने में मुझे हमेशा गर्व महसूस हुआ। हमने मिलकर जश्न मनाया और कभी-कभी साथ में आंसू भी बहाए। मैं सभी प्रशंसकों और जर्मन टीम के अपने साथियों का इतने वर्षों तक मेरा समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। 

मुलर ने जर्मनी की तरफ से अपना आखिरी मैच यूरो 2024 के विजेता स्पेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के रूप में खेला था। उन्होंने 2010 में अर्जेंटीना के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया था। उन्होंने चार विश्व कप और इतने ही यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लिया। 

ये भी पढ़ें : भारतीय क्रिकेट में बहुत गहराई है लेकिन बदलाव धीरे-धीरे होना चाहिए : कोच विक्रम राठौड़