अयोध्या: कोल्ड स्टोर मामले में रालोद ने उप निदेशक को सौंपा ज्ञापन

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। गैस रिसाव से ढह गए रौनाही के कोल्ड स्टोर जगनपुर के प्रबंधक नूर की मुसीबत बढ़ सकती है। स्टोर में जमा आलू से बर्बाद हुए किसानों की भरपाई के लिए रालोद ने ज्ञापन उपनिदेशक उद्यान गीता त्रिपाठी को सौंपा है और किसानों को बाजार रेट से भरपाई कराने की मांग की है। इसे मुद्दा बनाकर भाकियू ने पहले ही आंदोलन करने की धमकी दे रखी है।
किसानों की इस समस्या को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने स्टोर प्रबंधन के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार किया है। सोमवार को जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल की अगुवाई में दिया गया ज्ञापन इसी कड़ी का एक हिस्सा माना जा रहा है। जिसके नीचे पूरे मामले की जांच होगी और प्रबंधन की लापरवाही तय हुई तो संचालकों की मुसीबत बढ़ना तय है।
प्रबंधक नूर मोहम्मद भले बीमा कंपनी के रेट 250 रू प्रति बोरी की जगह पीड़ित किसानों को 300 रु प्रतिबोरी राहत के तौर पर भुगतान करने की बात कह रहे हो लेकिन मामला मंत्रालय तक पहुंचा तो किसानों की भरपाई के लिए प्रबंध तंत्र का संकट बढ़ना तय है।
इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, राम जियावन वर्मा, शिवमंगल वर्मा भी मौजूद थे। इसी मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने भी जिला अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है और यूनियन के प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने जन आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें- UP: डॉक्टर विदेशी मुद्रा के साथ पकड़े गए हैं, जुर्माना दो...London के डॉक्टर से दोस्ती के बाद ठगी, जानें- पूरा मामला