हल्द्वानी: 5वें दिन यहां मिला आकाश का शव...देवखड़ी नाले के उफान में बह गया था

हल्द्वानी: 5वें दिन यहां मिला आकाश का शव...देवखड़ी नाले के उफान में बह गया था

हल्द्वानी, अमृत विचार। देवखड़ी नाले के उफान में बहे आकाश को खोजने लिए पूरा प्रशासन सहित एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें  नहर खंगाल चुकी थीं लेकिन आकाश का कहीं पता नहीं चला।

लेकिन आज आखिरकार आकाश का शव औंधे मुंह मिट्टी से सना हुआ जयपुर बीसा मोतीनगर के पास बरामद हुआ। स्थानीय महिलाएं जब जंगल की ओर जा रहीं थीं तो उन्होंने शव को पड़ा देखा, सूचना मिलने पर  मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों ने शव की शिनाख्त की।

आपको बतों दें कि  मूलरूप से सुभाषनगर चौपुला ओवरब्रिज बरेली उत्तर प्रदेश निवासी आकाश उर्फ नरपाल सिंह (40 वर्ष) नैनीताल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में काम करता था और दमुवाढूंगा में पत्नी, तीन बेटियों और बहन के साथ रहता था। भारी बारिश के चलते 11 जुलाई की रात आकाश बाइक समेत देवखड़ी नाले में बह गया था। तीन दिन से लगातार तलाश के बाद चौथे दिन रविवार को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने नवाबी रोड और डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के पास नहर को खंगाला। एसटीएच तक पूरी नहर कर्वड है और इस पर यातायात का संचालन होता है। बीच-बीच में बने चैंबर को खोल कर एसडीआरएफ के जवान ऑक्सीजन मास्क के साथ नहर में उतरे। हालांकि इसके बाद भी आकाश का पता नहीं चल पाया था। वहीं चार दिन से आकाश के न मिलने पर उसके परिनजों धैर्य खोते जा रहे थे और आज आखिरकार परिजनों की उम्मीद का धागा टूट गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


नहीं चल पाया मोहित का पता...
इधर भीमताल ब्लॉक के भोड़िया तोक गांव निवासी पूरन चंद का 14 वर्षीय बेटा मोहित जूनियर हाई स्कूल भोड़िया में कक्षा छह का छात्र है। रविवार की शाम करीब चार बजे वह तीन दोस्तों के साथ गौला नदी किनारे खेल रहा था। मोहित नदी में डूबा तो साथ खेल रहे तीन बच्चों ने गांव में सूचना पहुंचाई। ग्रामीणों और परिजनों भरसक मशक्कत की, लेकिन पता नहीं लगा। ग्राम प्रधान मुन्नी पलड़िया ने आनन-फानन में प्रशासन को सूचना दी, लेकिन रात आठ बजे तक भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाए।

ग्राम प्रधान मुन्नी पलड़िया ने बताया कि मोहित की एक छोटी बहन व भाई है। मां गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना शाम करीब साढ़े छह बजे मिली। टीम को मौके पर भेज कर रेस्क्यू शुरु कराया गया। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू रोकना पड़ा। सोमवार सुबह जल्दी दोबारा रेस्क्यू शुरू कराया जाएगा। इधर, सूचना पर काठगोदाम पुलिस ने अपने क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती