आपदा बचाव एवं राहत शिविर का आयोजन, बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार गंभीर: पंकज चौधरी 

आपदा बचाव एवं राहत शिविर का आयोजन, बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार गंभीर: पंकज चौधरी 

रूदौली/अयोध्या, अमृत विचार: तहसील रुदौली सभागार में रविवार को बाढ़ आपदा बचाव एवं राहत शिविर का आयोजन किया गया। बाढ़ पीड़ितों को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और केंद्रीय राज्य मंत्री ग्रामीण विकास विभाग कमलेश पासवान ने खाद्य राहत सामग्री का वितरण किया।

मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए सरकार काम कर रही है। सरकार पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा के समय हम सबको मिलकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। मंत्री कमलेश पासवान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों बीडीसी सदस्यों एवं सगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद एवं राहत पहुचानें की अपील की है। विधायक राम चंद्र यादव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव के लिए केंद्र व राज्य की सरकार प्रयासरत है।

एसडीएम प्रवीण यादव ने कहा कि बाढ़ का पानी कम हो रहा है। संक्रामक बीमारियों के रोकथाम के लिए मेडिकल टीम लगाई गई है। इस दौरान विधायक महाराजगंज ज्ञानेंद्र सिंह, तहसीलदार राजेश वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल, किशोरी लाल भारती, निर्मल शर्मा, सभासद रामराज लोधी, आशीष वैश्य, कुलदीप सोनकर, आदर्श यादव, राम नेवल लोधी, ज्ञान प्रकाश मिश्र मौजूद रहे हैं। 

यह भी पढ़ेः योगी जी हमारा घर मत तोड़िए.. हम कहां रहेंगे.. कैसे पढ़ेंगे? पंत नगर के बच्चों ने CM से लगाई गुहार