अयोध्या: हाजिरी का नहीं हुआ सत्यापन, अटक गया आउटसोर्सिंग कर्मियों का वेतन
रुदौली/अयोध्या, अमृत विचार। पावर कारपोरेशन के आउटसोर्सिंग कर्मियों के उपस्थिति का सत्यापन समय से नहीं हो पाने से जुलाई माह का वेतन नहीं मिल सका है। संविदा कर्मचारी संघ ने वेतन का भुगतान कराए जाने की मांग अधिशासी अभियंता से की है। संघ के तहसील अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने कहा है कि नाग पंचमी, रक्षाबंधन का त्यौहार बीत जाने के बाद भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल सका है।
कर्मियों की दैनिक आवश्यकताओं के अलावा बच्चों की फीस विद्यालयों में जमा नहीं हो पा रही। जबकि एमडी मध्यांचल विद्युत निगम के आदेश 31 जुलाई में स्पष्ट रूप से कहा गया है की आउटसोर्सिंग कर्मचारी के उपस्थिति का सत्यापन 25 तारीख तक प्रत्येक दशा में कर डिस्काम को भेज दिया जाए।
जिससे आउटसोर्सिंग एजेंसी प्रत्येक माह की एक तारीख को पारिश्रमिक का भुगतान उनके बैंक खाते में कर दे। विद्युत वितरण खंड रुदौली के सहायक अभियंता रुदौली वैभव मिश्रा ने बताया कर्मचारियों की उपस्थिति का सत्यापन करके भेजा जा चुका है। उपखंड से कोई कार्रवाई लंबित नहीं है। शीघ्र ही वेतन निर्गत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: नवागत CDO अंकिता जैन ने संभाला कार्यभार, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा जोर