बरेली: बावर्दी महिला सिपाही से छेड़खानी...विरोध पर पीटा, कार से कुचलने की कोशिश

बरेली: बावर्दी महिला सिपाही से छेड़खानी...विरोध पर पीटा, कार से कुचलने की कोशिश
demo image

बरेली, अमृत विचार। पुलिस की ओर से एक महिला सिपाही से छेड़खानी की रिपोर्ट थाना प्रेमनगर में दर्ज कराई गई है। आरोप है कि कोहाड़ापीर इलाके में मोहर्रम के जुलूस में ड्यूटी कर रही सिपाही से दो युवकों ने छेड़खानी के बाद विरोध करने पर मारपीट कर उसे कार से भी कुचलने की कोशिश की। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फरार हुआ दूसरा आरोपी सेना का जवान बताया जा रहा है।

थाना प्रेमनगर में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की ओर से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एफआईआर के अनुसार 11 जुलाई की रात मोहर्रम के जुलूस में पीड़ित महिला सिपाही की ड्यूटी लगी थी। इसी बीच कार लेकर पहुंचे दो युवकों ने उसे देखकर अश्लील इशारे शुरू कर दिए, अपशब्द भी कहे। महिला सिपाही ने इसका विरोध किया तो दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। सिपाही की कोहनी और घुटनों में चोट लगी है। भागते हुए आरोपियों ने उसे अपनी कार से कुचलने की भी कोशिश की।

पुलिस ने सनी नाम के एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है जो सुभाषनगर के करगैना इलाके की विश्वनाथपुरम कॉलोनी का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ करगैना का ही राहुल सिंह था, जो अब जैतरा (एटा) के खबा जैतरा में रह रहा है। वह सेना में है और उसकी तैनाती जमशेदपुर में है। पुलिस राहुल को तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के साथ फरार फौजी को भी तलाश किया जा रहा है।

समझौते के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सख्ती पर रिपोर्ट
प्रेमनगर पुलिस ने पहले इस मामले में दोनों पक्षों में लिखित समझौता करा दिया और इसके बाद उस पर हस्ताक्षर कराकर दोनों आरोपियों को छोड़ दिया। लेकिन बाद में जब इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को हुई तो उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रेमनगर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। उसने फौरन सनी को थाने बुलाकर हिरासत में ले लिया। अब राहुल की तलाश की जा रही है।

कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप के पास पूछताछ के दौरान कुछ विवाद हुआ था। बाद में पता चला कि पुलिस कर्मी के साथ छेड़छाड़ की गई है। रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। -पंकज कुमार, सीओ प्रथम

ये भी पढ़ें- बरेली: गैरहाजिर टीएसआई समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

ताजा समाचार