हरदोई: विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे बीईओ के सामने निकले सांप, मची अफरातफरी
हरदोई। संविलियन विद्यालय कौढ़ा में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वहां अलग-अलग स्थानों पर 2 सांप देखे गए, उसी बीच बीईओ बावन आरके द्विवेदी वहां निरीक्षण करने पहुंच गए। किसी तरह उन दोनों सांपों को बाहर निकाल कर पकड़ा जा सका।
बीईओ द्विवेदी ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देश दिए है कि बरसात में कीड़े-मकोड़ो का डर रहता है, इसलिए विद्यालय खुलने से पहले क्लास रूम का एक-एक कोना ध्यानपूर्वक देख ले इसके बाद ही बच्चों को वहां बैठने दें। दरअसल बीईओ बावन आरके द्विवेदी शनिवार को अपने ब्लॉक के संविलियन विद्यालय कौढ़ा का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी बीच कक्ष सं. 1 और शौचालय में सांप देखा गया। इसका पता होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।
खैर किसी तरह उन दोनों सांपों को पकड़ कर उन्हें दूर झाड़ियों में छोड़ दिया गया। बीईओ ने शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा कि बरसात में ऐसा होता है, इसके लिए घबराने की नहीं, सिर्फ चौकन्ना रहने की जरूरत है। विद्यालय खुलने पर पहले सारा कुछ देख ले, क्लास रूम का एक-एक चेक करके ही बच्चों को बैठने की अनुमति दें।
हरदोई: स्कूल पहुंचें बीईओ के सामने निकले सांप!
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 13, 2024
बावन ब्लाक के संविलियन विद्यालय कौढ़ा का मामला#Hardoi #UttarPradesh #Video pic.twitter.com/MVWEgwPtna
यह भी पढ़ेः पुलिस, कब्जा और ट्रांसफर की शिकायतें सुन बोले सीएम योगी-फरियादियों की सुनो