Unnao: 4 करोड़ का सोना लेकर भागे दंपति व युवक; तीनों आरोपियों को तलाश रही पंजाब पुलिस, 16 कारोबारियों का पार किया है सोना

Unnao: 4 करोड़ का सोना लेकर भागे दंपति व युवक; तीनों आरोपियों को तलाश रही पंजाब पुलिस, 16 कारोबारियों का पार किया है सोना

उन्नाव (सोहरामऊ), अमृत विचार। थानाक्षेत्र के नीम टीकर गांव निवासी दो भाई बीते 15 साल से पंजाब प्रांत के होशियारपुर जिले के देशुआ थानांतर्गत रहकर सोने के गहने बनाने का काम कर रहे थे। बीती सात जुलाई को वे सोने के 16 कारोबारियों से करोड़ों का सोना व दो किलो चांदी गहने बनाने के लिये लेकर पत्नी समेत फरार हो गए। कारोबारियों ने तीनों के विरुद्ध देशुआ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद पंजाब पुलिस उनकी तलाश में सोहरामऊ थाने पहुंची। जहां पंजाब व सोहरामऊ पुलिस आरोपियों के घर पहुंची लेकिन वहां उनका कोई सुराग नहीं लग सका।

बता दें, कि अमित व अखिलेश पुत्र मंगल प्रसाद और अमित की पत्नी आरती निवासी नीमटीकर करीब 15 साल से होशियारपुर जिले में रहकर सोने के आभूषण बनाने का काम कर रहे थे। वे बीती सात जुलाई को देशुआ थानाक्षेत्र निवासी राकेश कुमार, आकाशदीप वर्मा, अनुज वर्मा, विकास पाटिल समेत 16 सोना कारोबारियों का करीब चार करोड़ का सोना व दो किलो चांदी लेकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत कारोबारियों ने देशुआ थाने में की। 

इस पर थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और जांच थाने के एसआई हरपाल सिंह को दी। शुक्रवार को दरोगा हरपाल सिंह फोर्स के साथ आरोपियों की तलाश में सोहरामऊ थानाक्षेत्र के गांव नीमटीकर पहुंचे। लेकिन वहां से आरोपियों की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। क्योंकि बीते 15 साल से वे लोग पंजाब में ही रह रहे थे। उन लोगों का गांव बहुत कम आना होता था। इसके बाद पुलिस बैरंग ही गांव से वापस लौट आई।

यह भी पढ़ें- Kanpur: किशोर ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म; गर्भवती होने पर सच आया सामने, आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता को धमकाने पर 2 पर FIR