टनकपुर: खनन कारोबारी को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

टनकपुर: खनन कारोबारी को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

टनकपुर, अमृत विचार। कोतवाली से लगे नायकगोठ गांव में नन कारोबारी को तमंचे से गोली मारकर घायल करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी खनन कारोबारी का सगा भतीजा है।

पुलिस ने आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसआई सुरेन्द्र कोरंगा ने बताया कि खनन कारोबारी दीपक सिंह विट्ठल को उसी के भतीजे कार्तिक उर्फ हैप्पी ने पालतू कुत्ते को लेकर हुए विवाद के बाद तमंचे से गोली मार दी थी। जिसके बाद से वह फरार था। पुलिस उसे तलाश रही थी।

शुक्रवार को उसे टनकपुर में  पूर्णागिरि मार्ग से लगे चिलियाघोल के पास के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को बिना नंबर की एवेंजर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। एसएसआई ने बताया कि गुरुवार को घायल की पत्नी की तहरीर के आधार पर आरोपित के पिता राजीव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी कार्तिक ने एक माह पूर्व ही देशी तमंचा खरीदा था, जिसे वह अपने साथियों को दिखाता था। वह अपने साथ बाइक में तमंचा लेकर घूमता था।