Kanpur: कैबिनेट मंत्री बोले- कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं...सीएम योगी चाहते हैं सीसामऊ में हो बड़ी जीत, मंडल अध्यक्षों को दी यह नसीहत...

Kanpur: कैबिनेट मंत्री बोले- कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं...सीएम योगी चाहते हैं सीसामऊ में हो बड़ी जीत, मंडल अध्यक्षों को दी यह नसीहत...

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा के मतदाता अभिनन्दन समारोह में पहुंचे मंत्री व प्रभारी सुरेश खन्ना ने कहा कि यहां का कार्यकर्ता रामपुर सीट से सीख ले। वहां 50 फीसदी अल्पसंख्यक हैं इसके बावजूद हम चुनाव जीते। इसलिये कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता है, हम सीसामऊ भी जीतेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चाहते हैं कि सीसामऊ में हमारी बड़ी जीत हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि अगर आप अपने आपको मंडल अध्यक्ष, मंत्री या भाजपा कार्यकर्ता कहते हैं तो उनको भी साथ लाएं, जो बीते चुनाव में साथ नहीं थे। 

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में हुए सीसामऊ विधानसभा के मतदाता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री व सीसामऊ विधानसभा के प्रभारी ने कहा कि इंडी गठबंधन द्वारा फैलाए गए भ्रम से लोकसभा चुनाव में कुछ मतदाता भ्रमित हुए।  कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सीसामऊ उप चुनाव हम जीतकर दिखायेंगे, यह संकल्प लेकर सभी को यहां से जाना है। 

सभी कार्यकर्ता आज से ही अपने बूथ पर एक-एक घर जाकर मतदाता संवर्धन का कार्य कराएं। कोई भी मतदाता सूची में न छूटे यह हमारा दायित्व है। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा के 60848 मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है, इनका हम आभार व्यक्त करते हैं। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से उनकी जीत सुनिश्चित हुई है। 

जिलाध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि इस बार सीसामऊ विधानसभा को हम अपने कार्यकर्ताओं के जोश उत्साह और लगन से जीतेंगे। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, विधान परिषद सदस्य अरूण पाठक, मण्डल अध्यक्ष गौरव पाण्डेय, अभिमन्यु सक्सेना, करन यादव, पूर्व महापौर रवीन्द्र पाटनी, महामंत्री अवधेश सोनकर, आनंद मिश्रा एवं सीसामऊ के पार्षद लक्ष्मी कोरी, सौरभ देव, आलोक पाण्डेय, अंकित मौर्या, पवन गुप्ता, गोविन्द शुक्ला, नीरज रक्सैल, आकर्ष बाजपेई सहित नवाब सिंह व मीडिया प्रभारी राघवेंद्र मिश्र रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: स्कूलों की मनमानी पड़ रही बच्चों पर भारी; RTE के तहत विभाग पहुंचने वाली शिकायतों पर ही हो रहे प्रवेश