केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, बोली AAP-सत्यमेव जयते

केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, बोली AAP-सत्यमेव जयते

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर दायर मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और इस पर ‘सत्यमेव जयते’ कहा। 

हालांकि, ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे, क्योंकि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बाद में उन्हें कथित शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया था। ‘आप’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स ’ पर तिरंगा थामे केजरीवाल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा “सत्यमेव जयते।” शीर्ष अदालत ने अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि केजरीवाल को 90 दिनों से अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा है।

यह भी पढ़ें:-अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, लेकिन इस वजह नहीं हो सकेंगे रिहा