मुरादाबाद : कांवड़ यात्रा में मात्र दस दिन, नहीं सुधरी सड़कों की हालत
पांच दिन में नहीं हो पाया पुलिया निर्माण का कार्य, किले से लेकर छजलैट तक जगह-जगह गड्ढे, निर्माण के चलते दिन में कई बार लगा जाम, फंस रहे एम्बुलेंस व स्कूली बच्चों के वाहन

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के कांवड़ यात्रा व मोहर्रम के जुलूस मार्ग की हालत दुरुस्त करने के निर्देश के बाद भी जिले में कांवड़ यात्रा का मुख्य मार्ग कांठ रोड अभी भी खस्ता हालत में है। इसको ठीक करने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग पर है। लेकिन विभाग की सुस्ती के चलते पांच दिन में कांठ रोड की दो पुलिया का अंतिम चरण का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। जिससे दिन में कई बार मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कांवड़ यात्रा से पहले 22 किलोमीटर लंबी सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने का दावा कर रहे हैं।
पीएसी तिराहे से छजलैट तिराहे तक सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं। 22 किलोमीटर की सड़क के दो किनारों पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भरा हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के जुलूस के पहले मार्गों की हालत सुधारने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। इसके बावजूद कांवड़ यात्रा से 15 दिन पहले रोड पर अधबनी पुलिया को बनाने का कार्य शुरू किया गया। हालांकि पांच दिन में भी पुलिया का निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कांवड़ यात्रा से पहले छजलैट तिराहे तक हरिद्वार जाने वाले मार्ग को सही करने की बात कह रहे हैं।
पुलिया निर्माण कार्य के चलते कांठ रोड पर दिन में कई बार घंटों जाम लग रहा है। जिसमें एम्बुलेंस और स्कूली बच्चों के वाहन फंसे रहते हैं। लोक निर्माण विभाग के जेई विशाल आजाद के अनुसार 22 किलोमीटर की सड़क का टेंडर 15 जून को हुआ है। एक जुलाई को टेंडर लेने वाली कंपनी ने अपना कार्य करने के उपकरण भेजे और पांच जुलाई को पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि लदावली पीएसी तिराहे अगवानपुर तक गड्ढों की पेचिंग की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 19 जुलाई से हाईवे पर रहेगा रूट डायवर्जन, इन मार्गों से गुजरेंगे भारी वाहन