हल्द्वानी: कालाढूंगी के पास स्टेट हाईवे का फिर बहा

हल्द्वानी: कालाढूंगी के पास स्टेट हाईवे का फिर बहा

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी-रामनगर के मध्य स्थित कालाढूंगी स्टेट हाईवे का एक हिस्सा गत रात बारिश से फिर बह गया। जिससे इस मार्ग पर यातायात फिलहाल कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिया का एक हिस्सा फिर टूट गया है पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है तथा उन्होंने यातायात को बंद करवा दिया है।

लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं फिलहाल इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है छोटे वाहनों की निकासी के लिए चकलुवा गांव का सहारा लेना पड़ रहा है। लोगों को मजबूरन छोटी गाड़ी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है अथवा पैदल ही सफर करना पड़ेगा।

ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है यहां पर स्कूल को बेलपड़ाव कालाढूंगी की ओर से एक बस से बच्चों को लाना पड़ रहा है फिर चकलुवा के पास से हल्द्वानी साइड से दूसरी बस से बच्चों को हल्द्वानी के स्कूलों में लाया जा रहा है छोड़ते समय भी दो-दो बसो का सहारा लेना पड़ रहा है।