हल्द्वानी: शॉपिंग मार्ट की छत काटकर चोरी, पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा

हल्द्वानी: शॉपिंग मार्ट की छत काटकर चोरी, पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार। चोर शॉपिंग मार्ट की छत काटकर घटना को अंजाम दे गए और पुलिस कार्रवाई की बात कहकर पीड़ित को टरका रही है। चोरी की इस घटना को 17 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न चोर को पकड़ा। अब पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। 

कठघरिया स्थित सुरभि मार्ट के स्वामी वीरेंद्र सिंह रौतेला ने तहरीर में लिखा कि 21 जून को जब वह मार्ट में पहुंचे तो उसकी छत कटी हुई थी। दराज में रखी नकदी, मोबाइल व अन्य सामान भी गायब था। मार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों में 20 जून की रात एक अज्ञात व्यक्ति मार्ट की छत काटकर अंदर घुसता दिखा।

चोरी की और छत के रास्ते ही फरार हो गया। इसकी शिकायत उन्होंने 20 जून को पुलिस चौकी में की। सात दिन गुजर जाने के बाद कार्रवाई नहीं हुई तो मुखानी थाने पहुंचे और यहां भी 10 दिन गुजर गए तो शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंचे। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में सीसीटीवी फुटेज मिली है, जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती