रायबरेली में पुलिस चौकी की छत पर चढ़ा सांड, वीडियो वायरल
सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। सलोन कोतवाली अंतर्गत सूची पुलिस चौकी पर एक अजीबो गरीब वाकया हुआ है। यहां एक छुट्टा सांड पुलिस चौकी की छत पर चढ़ गया और उसने पुलिसकर्मियों को खूब छकाया। चौकी की छत पर चढ़ने के बाद सांड ग्राम प्रधान की छत से टीन पर कूद पड़ा। हालांकि इस दौरान सांड को चोट भी आई है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र में लोग छुट्टा जानवरों से परेशान हैं। बुधवार को सूची पुलिस चौकी से एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चौकी के ठीक बगल में एक मकान निर्माणाधीन है, मकान बन रहा है जिसमें सीढ़ी भी बनी हुई है। दरवाजा न होने की स्थिति में सांड सीढ़ी के रास्ते पुलिस चौकी की छत के ऊपर चला गया। आनन-फानन पुलिस सांड को उतारने के लिए जुट गई। इसी बीच सांड चौकी के बगल ग्राम प्रधान जमुरवा बुजुर्ग के मकान की टीन पर कूद गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में पुलिस बांस-बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग कर रही है।
ये भी पढ़ें-सुनील गावस्कर के 75वें जन्मदिन पर लगा शुभकामनाओं का तांता, यूं नहीं कहे जाते हैं लिटिल मास्टर