Banda: पालिका व ग्राम पंचायत सीमा विवाद के चलते नहीं बन पा रही सड़क; पानी व दलदल भरे रास्ते से होकर स्कूल जाने को मजबूर विद्यार्थी

Banda: पालिका व ग्राम पंचायत सीमा विवाद के चलते नहीं बन पा रही सड़क; पानी व दलदल भरे रास्ते से होकर स्कूल जाने को मजबूर विद्यार्थी

बांदा (अतर्रा), अमृत विचार। ग्राम पंचायत व नगर पालिका सीमा विवाद में फंसे कच्चे रास्ते पर सीसी रोड नहीं बन पा रही। मजरे के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। मजबूरी में तमाम विद्यार्थी पानी व कीचड़ भरे रास्ते से होकर स्कूल आते-जाते हैं। उच्चाधिकारियों से लेकर नगर पालिका अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

कस्बे के बांदा रोड से लगे छोटू यादव के पुरवा में जाने के लिए कच्चा रास्ता है। इसी रास्ते से होकर सतौव पुरवा दिखितवारा ग्राम सभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे आवागमन करते हैं। पिछले काफी समय से छोटू यादव का पुरवा एवं सतौवा पुरवा के ग्रामीण इस कच्चे रास्ते पर आरसीसी बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन यह संपर्क मार्ग नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत दिखितवारा के बीच सीमा विवाद के चलते नहीं बन पा रहा है। बरसात के महीने में सड़क पर पानी लबालब भर जाता है जिससे होकर स्कूली छात्रों व ग्रामीणों को निकलना पड़ता है। 

पूर्व में जिला पंचायत निधि से बनाया गया मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को भी पानी से ही होकर स्कूल आना जाना पड़ता है। प्रकाश चंद्र,कामता, पप्पू यादव, मातादीन, अशोक,शोभा कुशवाहा, बच्छराज यादव, राजाबाबू, विनोद कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि उच्चाधिकारियो से लेकर नगर पालिका के जिम्मेदारों से सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं लेकिन किसी ने उनकी समस्या को तवज्जो नहीं दी। ग्रामीणों ने सीसी रोड बनाए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Unnao: 6 करोड़ से चमकेगी चंद्रशेखर आजाद की धरती; पैतृक गांव बदरका में बनेगा बहुउद्देशीय हाल, प्रेक्षागृह व खुला मंच

ताजा समाचार

पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर मामला दर्ज, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
पीलीभीत: नहीं थमे सियार के हमले, एक व्यक्ति घायल चार ने भागकर बचाई जान
Adani Group के सिटी गैस वितरण कारोबार को अंतरराष्ट्रीय बैंकों से 3100 करोड़ रुपये का कर्ज
Kanpur: रोजगार मेले में 195 युवाओं को मिली नौकरी...खिले चेहरे, 1100 से अधिक युवाओं ने निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों को दिया साक्षात्कार
Green Park Stadium: बढ़ेगी सी-बालकनी-स्टाल की दर्शक क्षमता...27 सितंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच
Kanpur में बड़ा हादसा होने से बचा...मूर्ति लेकर गंगा पहुंचे 40 लोग डूबने से बचे, पुलिस से हुई झड़प