पंतनगर: हल्दी में टीडीसी आवासों को एक माह में खाली करने के निर्देश

एयरपोर्ट विस्तारीकरण में चिन्हित है भूमि, नागरिक उड्डयन विभाग को हो चुकी हस्तांतरित

पंतनगर: हल्दी में टीडीसी आवासों को एक माह में खाली करने के निर्देश

पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर में मौजूदा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसके तहत पंतनगर विवि की 565.24, सिडकुल की 43.04, कृषि विभाग की 18.78, लोनिवि की 26, तराई स्टेट फार्म की 12.30 और टीडीसी की 4.62 एकड़ (670 एकड़) भूमि नागरिक उड्डयन विभाग को हस्तांतरित हो चुकी है। अब टीडीसी प्रबंधन ने अपने कर्मियों को नोटिस भेजकर एक माह में आवास खाली करने के निर्देश दिए हैं।

टीडीसी आवास आवंटन सचिव जीसी तिवारी ने कर्मियों को लिखे पत्र में कहा है कि पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए निगम की आवासीय कालोनी हल्दी की भूमि नागरिक उड्डयन विभाग को हस्तांतरित हो चुकी है। इसके चलते इस भूमि को उनके सुपुर्द किया जाना है। अतः निगम की ओर से आवंटित आवास तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाते हैं। पत्र भेजने की तिथि से एक माह के अंदर आवंटित आवास कर निगम को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें।

एयरपोर्ट विस्तारीकरण में इनका मिट जाएगा वजूद
एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में पंत विवि का प्रजनक बीज उत्पादन केंद्र (बीएसपीसी), सब्जी अनुसंधान केंद्र (वीआरसी), कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र (एग्रो फॉरेस्ट्री) व औषधीय एवं सगंध पौध अनुसंधान केंद्र सहित पंतनगर थाना, टीडीसी कार्यालय, उसका प्रोसेसिंग प्लांट व आवासीय कॉलोनी, विवि फार्म निदेशालय व उसकी आवासीय कॉलोनी, जैव प्रौद्योगिकी परिषद कार्यालय और यूको बैंक उसकी भेंट चढ़ जाएंगे। इतना ही नहीं इसकी जद में आने वाले राजमार्ग सहित 148 भवन, 13 कार्यालय, 12 टिनशेड गोदाम, 25 झोपड़ियां, 10 पॉली हाउस, चार ट्यूबवेल, तीन विद्यालय, दो पानी की टंकियां व 19 दुकानें (हल्दी मार्केट) एक सामुदायिक भवन, एक सस्ते गल्ले की दुकान और एक मंदिर जमींदोज होकर सिर्फ यादें बन कर रह जाएंगे।

जीवनदायिनी नदियां और नहरें भी खतरे में
पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की जद में जीवनदायिनी नदियां और नहरें भी आ रही हैं। इसमें बैगुल, हल्दी, बरौर व मदनी नदियों सहित कनेटा, कोठा व बरौर नहरें शामिल हैं। यदि इनसे छेड़छाड़ हुई और इनका उचित प्रबंधन व संरक्षण नहीं किया गया, तो यह विस्तारीकरण की भेंट चढ़कर जल्द दम तोड़ देंगी। 

उजड़ने के डर से इंदिरा, मस्जिद व संजय कॉलोनी के लोग सहमे
पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की खबरों और अधिकारियों व कर्मचारियों के क्षेत्र में नापजोख के बीच क्षेत्र में अफवाहों का बाजार भी गर्म है। एयरपोर्ट से लगी इंदिरा, मस्जिद व संजय कॉलोनी में चर्चा आम है कि इन कॉलोनियों को भी तोड़ा जाएगा, जिससे यहां के निवासी सहमे हुए हैं।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: बच्चों के विवाद में युवक ने ब्लेड से काट दी बच्चे की गर्दन, भेजा जेल
मुरादाबाद: निर्यातक के बेटे के घर हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार
मुरादाबाद: 30 से अधिक अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, दो मंजिला निर्माण भी किया ध्वस्त
मेरठ सौरभ हत्याकांड: प्रेग्नेंट है पति की कातिल मुस्कान, सीएमओ ने कहा- इस जांच से स्पष्ट होगी गर्भ की स्थिति और अवधि
गुजरात: अधिवेशन से पूर्व संगठन, चुनाव की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगी कांग्रेस कार्य समिति
लखनऊ: शादी से मना किया तो LDA के नायब तहसीलदार से वसूले आठ लाख, गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज