हल्द्वानी: नशे में बस चला रहे चालक को किया बर्खास्त

हल्द्वानी: नशे में बस चला रहे चालक को किया बर्खास्त

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम डिपो के चालक को चारधाम ड्यूटी के दौरान शराब पीकर बस चलाना भारी पड़ गया। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर चालक को बर्खास्त कर दिया गया है।

सहायक महाप्रबंधक आलोक बनवाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार चालक कैलाश चंद्र (विशिष्ट श्रेणी) को रोडवेज बस लेकर चारधाम ड्यूटी पर भेजा गया था। सोनप्रयाग से वापसी के समय जब बस एक ढाबे पर रूकी तो तभी चालक ने शराब का सेवन कर लिया। इसके बाद फिर से चालक एक ढाबे पर बस 

काठगोदाम डिपो की ओर से चार धाम यात्रा पर बस लेकर गए ड्यूटी के दौरान चालक के शराब पीने पर काठगोदाम डिपो की ओर से कार्रवाई करते हुए चालक की सेवा समाप्त कर दी गई है। यह मामला सोनप्रयाग से वापसी के समय का है जब बस एक ढाबे पर जलपान के लिए रूकी जहां पर चालक की ओर से शराब का सेवन किया गया। इसके बाद फिर से चलाक एक ढाबे पर बस रोकर फिर से शराब का सेवन किया।

इसके बाद जब सवारी से भरी बस चालक लेकर निकला तो चालक बस को असंतुलित तरीके से चलाने लगा जिस पर यात्रियों ने बस को एक साईड में रूकवा कर डायल 112 को सूचित किया। इधर काठगोदाम डिपो की ओर से चालक कैलाश चंद्र विशिष्ट श्रेणी चालक की डिपो विभागीय सिक्यूरिटी की राशि निगम पक्ष में जब्त करते हुए चालक की सेवा समाप्त कर दी गई है। 

ताजा समाचार

बागेश्वर: नशेड़ी ने कमरे में लगाई आग... 11 लोग झुलसे, 10 की हालत गंभीर
Kanpur: ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, फर्श भी फुल, सैकड़ों विशेष ट्रेनें चलाने के बाद भी यात्री बेहाल, ट्रेनों के शौचालय तक में बैठकर जा रहे लोग
देहरादून: दीपावली पर दो दिनों के अवकाश का ऐलान
इस दिन कानपुर में होगी जमीअत की कांफ्रेंस...जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी आएंगे शहर
इस विभाग में 2 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री बोले नहीं रहेगी, शिक्षक, चिकित्सक और कर्मचारियों की कमी 
Diwali 2024: दीपावली पर दमकल विभाग अलर्ट मोड पर, 200 कर्मी तैनात, EMERGENCY पर इन नंबरों पर करें कॉल