हल्द्वानी: दो दिन में दो हादसों में दो मौतें, दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी, अमृत विचार। रामपुर रोड पर एक के बाद हुए दो हादसों में हुई दो मौतों के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहली घटना छह जुलाई और दूसरी सात जुलाई को टीपीनगर चौकी क्षेत्र में हुई थी। पहली घटना में बैंक कर्मी को ट्रक ने रौद दिया था। जबकि दूसरे मामले में दो कारों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
बरेली रोड स्थित शिशु भारती स्कूल के पास रहने वाले मोहन गोपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटी दीपक मनराल (29 वर्ष) गदरपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में कर्मी था। बीती 6 जुलाई की रात करीब 10 बजे दीपक अपनी मोटर साइकिल पर सवार गदरपुर से हल्द्वानी लौट रहा था। बेलबाबा के पास एस मोड़ पर पीछे से आए राजस्थान नंबर के ट्रक ने दीपक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरे मामले में श्रीजी विहार पीलीकोठी बड़ी मुखानी निवासी अजय कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि जुलाई की रात करीब साढ़े 9 बजे उनके पिता जयपाल सिंह (67 वर्ष) और मां रश्मि रानी बिजनौर से हल्द्वानी घर लौट रहे थे। रामपुर रोड स्थित नेक्सा शोरूम के पास हल्द्वानी की ओर से आई कार ने जयपाल की कार में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल जयपाल की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।