बरेली: कार ने पीआरवी को मारी टक्कर, सिपाही और होमगार्ड घायल

बरेली, अमृत विचार। ईसाइयों की पुलिया के पास तेज रफ्तार कार ने यूपी 112 की पीआरवी में टक्कर मार दी और फुटपाथ पर चढ़ गई। हादसे में एक सिपाही और होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद एसपी यातायात शिवराज, सीओ थर्ड अनीता चौहान मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम 5 बजे पीआरवी वैन अपने प्वाइंट पर शहामतगंज की ओर जाने वाली रोड पर खड़ी थी। इसी दौरान तेज गति से आ रही कार ने पीआरवी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सिपाही आशीष चौधरी और चालक होमगार्ड जगदीश पुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी अमित पांडेय और चौकी इंचार्ज शहामतगंज धर्मेंद्र कुमार विश्नोई, शुभम कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों ने घायल सिपाही और होमगार्ड को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
सीओ ने बताया कि दोनों को भोजीपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नंबर के आधार पर कार चालक और उसके साथी का पता किया जा रहा है। कार में शराब की बोतल, पानी, डिस्पोजल गिलास और नमकीन भी मिली है। इससे आशंका है कि चालक और उसका साथी शराब के नशे में रहे होंगे।