श्रावस्ती में बाढ़ का कहर, नेपाल के पानी ने काटी टू लेन सड़क, आवागमन ठप

श्रावस्ती में बाढ़ का कहर, नेपाल के पानी ने काटी टू लेन सड़क, आवागमन ठप

श्रावस्ती,अमृत विचार। नेपाल के पानी से उफनाई राप्ती नदी के तेज बहाव के कारण भिन्गा से मल्हीपुर जाने वाली टू लेन सड़क वीरपुर के पास कट गई। जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।

बीते दिनों जनपद में राप्ती नदी नेपाली पानी के कारण खतरे के निशान से एक मीटर 90 सेमी ऊपर पहुंच गई थी। जिससे जिले के कई गांवों में पानी घुस गया था। जैसे जैसे जलस्तर घटता गया कटान तेज होती गई। भारी बारिश के चलते जिले के कई सड़कों के ऊपर पानी बहने लगा था। बीती रात में पानी के तेज बहाव के कारण भिन्गा मल्हीपुर टू लेन सड़क वीरपुर के पास कट गई। लगभग एक किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। जिस कारण लोग प्रभावित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उन्नाव में गोली मारकर महिला की हत्या: आरोपी ने खुद भी दी जान...तीन घायल, तीन माह पहले दुष्कर्म मामले में जेल से छूटकर आया था