काशीपुर: दवा फैक्ट्री में आठ महिलाओं के बेहोश होने के मामले में जांच शुरू

काशीपुर: दवा फैक्ट्री में आठ महिलाओं के बेहोश होने के मामले में जांच शुरू

काशीपुर, अमृत विचार। दवा फैक्ट्री में केमिकल के दुष्प्रभाव से आठ महिलाओं के बेहोश होने के मामले में तहसीलदार, पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी व औषधि नियंत्रक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। टीम अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपेगी। 

मुरादाबाद रोड स्थित दवा फैक्ट्री के सीरप प्लांट में गुरुवार को केमिकल से भरा जार गिरने से तीव्र दुर्गंध के चलते लक्ष्मीपुरपट्टी मंझरा निवासी अनिता पत्नी राजेंद्र सिंह, हरियावाला निवासी आशा देवी पत्नी लक्ष्मण, रतुपुरा, ठाकुरद्वारा निवासी कंचन देवी पत्नी प्रदीप कुमार, ग्राम फाजलपुर, जसपुर निवासी कशिश पुत्री जंगबहादुर सिंह  निवासी, आकांक्षा गार्डन निवासी चंचल पत्नी रवि कुमार, आशा देवी कैलाश कुमार, ग्राम हरियावाला निवासी मीना देवी पत्नी हीरालाल, नेहा यादव बेहोश हो गईं थीं।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने जांच समिति गठित की। टीम में शामिल तहसीलदार पंकज चंदोला, औषधि नियंत्रक नीरज कुमार व पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गिरी गोस्वामी ने फैक्ट्री पहुंचकर जांच की। टीम ने फैक्ट्री के स्टाफ से जानकारी जुटाई। बताया कि जार गिरकर फूट जाने से केमिकल बिखर गया। जिससे यह हादसा हो गया। तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि सभी महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बताया कि संयुक्त जांच रिपोर्ट एसडीएम को प्रस्तुत की जाएगी।

ताजा समाचार

Exclusive: बरेली शरीफ पहुंचा शैतान खबीस के पुतले का मुद्दा, शहर काजी बोले- इस्लाम का मजाक बर्दाश्त नहीं...
पाकिस्तान : भीड़ ने शव परिजनों से छीना, लगाई आग...ईशनिंदा के आरोपी का पुलिस ने किया था एनकाउंटर
Kamlesh Fighter: कमलेश फाइटर गैंग का एक और साथी प्रदीप गिरफ्तार...खबर बनाने के बाद वायरल करने की बात कहकर लेते थे पैसे
बहराइच: उर्रा बाजार में धू-धू कर जल उठा ट्रांसफार्मर, मचा हड़ंकप
बरेली: नाथ नगरी की तर्ज पर बने आला हजरत कॉरिडोर, सपा पार्षदों ने सौंपा प्रस्ताव
Kanpur: सील कंपाउंड के परिसर में चोरी छिपे कराया निर्माण, KDA ने चार आरोपियों पर दर्ज कराई रिपोर्ट, जांच शुरू