जल शक्ति मंत्री आज गोंडा दौरे पर, एल्गिन चरसड़ी और सकरौर रिंग तटबंध का करेंगे निरीक्षण

जल शक्ति मंत्री आज गोंडा दौरे पर, एल्गिन चरसड़ी और सकरौर रिंग तटबंध का करेंगे निरीक्षण

गोंडा, अमृत विचार: प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को गोंडा दौरे पर रहेंगे। सुबह 11:30 बजे गोंडा के परसपुर किटौली से
घाघरा नदी पर बने एल्गिन चरसड़ी तटबंध पर 36.200 किमी पर तीन निर्मित स्पर के पुनर्स्थापना कार्य के चलते बाढ़ परियोजना का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12 बजे पसका बनुआ होते हुए सोनौली मोहम्मदपुर बच्ची माझा गांव स्थित भिखारी पुर सकरौर रिंग तटबंध जाएंगे और वहां का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। अफसरों से बांध की सुरक्षा को लेकर जानकारी लेंगे। निरीक्षण को बाद जल शक्ति मंत्री करीब 1.30 बजे करनैलगंज होते हुए बहराइच के लिए रवाना हो जायेंगे। बहराइच और श्रावस्ती के निरीक्षण के बाद वह श्रावस्ती के जमुनहा राप्ती बैराज स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में देवी पाटन मंडल के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे‌।

यह भी पढ़ेः UP में प्राकृतिक आपदाओं में 12 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश

 

ताजा समाचार