Jagannath Rath Yatra: CM योगी ने रथ यात्रा की दी शुभकामनाएं
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में रविवार को रथ यात्रा के मार्ग में सोने की झाडू लगाने की ''पहिंद'' विधि कर ''जय जगन्नाथ'' के जयकारों से भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथ यात्रा की शुरूआत की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार आषाढ़ी दूज के पावन अवसर पर यहां के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में आज सुबह चार बजे दर्शन-मंगला आरती की। रथ यात्रा के शुभारम्भ पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों को शुभकामना दी है। अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा-कामना है कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा सभी पर बनी रहे। प्रदेश वासियों और श्रद्धालुजन को सुख, समृद्धि व आरोग्यता की प्राप्ति हो।
प्रदेश वासियों और श्रद्धालुजन को भगवान श्री जगन्नाथ जी की पावन रथ यात्रा के शुभारंभ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 7, 2024
कामना है कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा सभी पर बनी रहे। प्रदेश वासियों और श्रद्धालुजन को सुख, समृद्धि व आरोग्यता की प्राप्ति हो।
जय जगन्नाथ! pic.twitter.com/CWsROuBQbI
बता दें कि यात्रा की शुरुआत सबसे पहले गजराज से होती है। इसलिए करीब 18 सजे हुए गजराज यात्रा में सबसे आगे रहेंगे। उसके बाद 101 प्रकार की झांकियां ट्रक में होंगी। इस दौरान कसरत के प्रयोग दिखाते हुए 30 अखाड़े, 18 भजन मंडली, तीन बैंडबाजे भी भगवान के रथ के साथ रहेंगे। करीब 2000 से अधिक साधु-संत हरिद्वार, अयोध्या, नासिक, उज्जैन, जगन्नाथपुरी और सौराष्ट्र से इस रथयात्रा में आएंगे। रास्ते में 1,000 से 1,200 लोग रथ खींचते रहेंगे।
ये भी पढ़ें -Jagannath Rath Yatra 2024: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू, अमित शाह ने की मंगला आरती