Unnao: गाजे-बाजे के साथ नगर में निकलेगी श्रीमद् भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा; इन रास्तों से होकर गुजरेगी...यहां पढ़ें

9 रथों पर सजायी जाएंगी झांकियां

Unnao: गाजे-बाजे के साथ नगर में निकलेगी श्रीमद् भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा; इन रास्तों से होकर गुजरेगी...यहां पढ़ें

उन्नाव, अमृत विचार। श्रीमद् भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा रविवार दोपहर दो बजे शुक्लागंज स्थित नेहरु नगर में भगवान जगन्नाथ मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकलेगी। यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौजूद रहेगा। शनिवार समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर यात्रा की जानकारी दी।

बता दें, रविवार दोपहर दो बजे श्रीमद् भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा गाजे बाजे के साथ निकलेगी। यात्रा में इस बार 9 रथों पर झांकियां सजायी जायेंगी। प्रमुख रथ में भगवान विराजमान रहेंगे। समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने बताया कि श्री मद भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा मां बालेश्वरी स्मृति भवन नेहरू नगर से शुरू होगी। 

यात्रा अम्बिका प्रसाद स्कूल के सामने से घूमकर राजधानी मार्ग थाने के सामने से पोनी रोड में लकी साड़ी सेन्टर से शशि विला गेस्ट हाउस होते हुये प्रेम नगर, शक्ति नगर, सीताराम कालोनी से नवीन पुल होते हुये गंगाघाट थाने के सामने से वापस होकर सब्जी मंडी में कमल ज्वैलर्स की दुकान पर समाप्त होगी। इस दौरान जगह-जगह शर्बत वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। जहां भक्त गण यात्रा में शामिल लोगों को शर्बत पिलायेंगे। 

भगवान जगन्नाथ जी के रथ पर बैठकर अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला, महामंत्री अंजनी अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष कमल वर्मा, पदाधिकारी अरुण शुक्ला प्रसाद वितरण करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से रथ यात्रा के दौरान सीओ सिटी, इंस्पेक्टर, दरोगा, महिला दरोगा, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, एक यातायात पुलिस, एक टियर गैस व एक फायर बिग्रेड मौजूद रहेगी 

क्षतिग्रस्त मार्ग और झूलते तारों से हो सकती है परेशानी

पोनी रोड पर जगह-जगह मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। कहीं-कहीं गहरे गड्ढ़े भी हैं, जहां यात्रा के दौरान दिक्कतें आ सकती हैं। इसके अलावा पोनी रोड और विकलांग गेट वाली गली में जगह-जगह बिजली के तार झूल रहे हैं। जहां रथ में तार फंस सकते हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: हाथरस कांड पर महंत राजू दास बोले- ढोंगी बाबाओं पर योगी का बुलडोजर चलना जरूरी, अयोध्या में BJP की हार पर कहा ये...

 

ताजा समाचार