Fatehpur Crime: पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...20 हजार के इनामी के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार, एक साल से था फरार

फतेहपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई

Fatehpur Crime: पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...20 हजार के इनामी के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार, एक साल से था फरार

फतेहपुर, अमृत विचार। एक साल से फरार 20 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर शनिवार सुबह पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुआ। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

हथगाम थानाक्षेत्र के पट्टीशाह निवासी रिजवान के ऊपर हथगाम और सुल्तानपुर घोष थाना में 40 मुकदमे दर्ज हैं। साल 2023 से फरार चल रहा था। अधिकतर मुकदमें प्रतिबंधित पशुवध और उसकी तस्करी से सम्बंधित हैं। शनिवार भोर पहर हथगाम पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बदमाश की हथगाम थाना के कासिमपुर कटरा से सरांय इदरीश नहर पटरी पर घेराबंदी की।

पुलिस टीम को देखकर बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश फायरिंग में घायल हुआ है। एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में 20 हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर जनपद का टॉप-10 अपराधी घायल हुआ है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: लखनऊ गई हैलट की दुलारी: नम हुईं आंखें, रह गईं यादें, राजकीय बाल गृह में होगा बच्ची का पालन-पोषण