Fatehpur Crime: फांसी पर लटकता मिला युवक का शव...ग्रामीणों ने हत्या की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस
फतेहपुर, अमृत विचार। औंग थानाक्षेत्र स्थित अभयपुर ग्राम सभा के महुआ घाट पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव देखने के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव को यहां लटकाया गया है। उन्होंने बताया कि महुआ घाट पर इस समय गंगा नदी में बाढ़ के कारण कई परिवार राहत शिविर में ठहरे हुए हैं, जिससे यह घटना और भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की उम्र लगभग 25 साल के आस-पास है, और वह संभवतः आसपास के किसी गांव का निवासी हो सकता है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आस-पास का जंगल इस प्रकार की घटनाओं के लिए उपयुक्त हो सकता है। मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकते हुए पाया गया। मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में जानकारी जुटाई जा रही है, साथ ही सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो पोस्ट कर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।