हल्द्वानी: बच्चों को गणित व भाषा ज्ञान में दक्ष बनाएंगे 1700 प्रशिक्षित शिक्षक

हल्द्वानी: बच्चों को गणित व भाषा ज्ञान में दक्ष बनाएंगे 1700 प्रशिक्षित शिक्षक

हल्द्वानी, अमृत विचार। विद्यार्थियों को गणित और भाषायी ज्ञान में दक्ष बनाने के लिए निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है। इसके तहत 2026 तक कक्षा एक, दो और तीन के समस्त विद्यार्थियों को दक्ष बनाया जाएगा। स्कूलों में बच्चों की दक्षता के आधार पर ही उन्हें निपुण श्रेणी में शामिल किया जाएगा। शिक्षा विभाग लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष प्राथमिक कक्षाओं में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण देता है। 

इस साल यह प्रशिक्षण अगस्त- सितंबर में दिए जाने की योजना है। जिले से लगभग 1700 प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण राज्य स्तर पर एससीईआरटी, जिला स्तर पर डायट और ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स की ओर से दिया जाता है।

निपुण मिशन की सभी गतिविधियों को प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए  राज्य स्तर पर स्टेट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट एसपीएमयू, जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैंनेजमेंट यूनिट डीपीएमयू और ब्लॉक स्तर पर बीपीएमयू समितियों का गठन किया गया है। समितियां मिशन की गतिविधियों की समीक्षा करती हैं।  

समितियों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और एसएमसी अध्यक्ष सदस्य के रूप में नामित किए जाते हैं। मिशन के तहत सभी स्कूलों में 15 जुलाई तक नए नामांकन बढ़ाने और स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 80 प्रतिशत ठहराव के लिए जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस दौरान संक्रामक रोगों  से बचाव के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

प्रेरणा एप से दर्ज होगी बच्चों और एमडीएम की उपस्थिति
प्रेरणा एप के माध्यम से स्कूलों में बच्चों की दैनिक उपस्थिति और मध्याह्न भोजन (एमडीएम) खाने वाले बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से स्कूलों को टैबलेट दे दिए गए हैं और उन्हें उपस्थिति ऐप के माध्यम से ही करने के निर्देश दिए गए हैं।  

चार स्तरों के आधार पर बनेंगे निपुण
निपुण भारत मिशन के तहत चार स्तरों के आधार पर स्कूलों को निपुण बनाया जाएगा। इसमें बालवाटिका में बच्चा अक्षरों और संबंधित ध्वनियों को पहचानना, कम से कम 2 से 3 अक्षरों वाले सरल शब्दों को पढ़ना, 10 तक के अंकों को पहचानना व पढ़ना, संख्याओं, वस्तुओं, आकृतियों और घटनाओं को एक क्रम में व्यवस्थित करना।

ग्रेड 1 में आयु उपयुक्त, अज्ञात पाठ में कम से कम 4-5 सरल शब्दों से युक्त छोटे वाक्य पढ़ना और 99 तक की संख्या पढ़ना व लिखना और सरल जोड़-घटाव करना। ग्रेड 2 में धारा प्रवाह और अर्थ के साथ पढ़ना, 99 से 999 तक की संख्याएं पढ़ना और लिखना तथा ग्रेड 3 में उचित गति और धारा प्रवाह में पढ़ने के साथ ही 9999 तक की संख्याएं पढ़ना-लिखना और सरल गुणन समस्याओं को हल करना शामिल है। 

ताजा समाचार

शेयर बाजार पहले चढ़ा फिर धड़ाम, सेंसेक्स 1390 अंक लुढ़का...जानें निफ्टी का हाल
Sitapur News : आबकारी निरीक्षक ने कार में खुद को गोली मारकर दी जान
'पंजाबी निडर हैं, प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को डराओ और...', अश्वनी कुमार ने IPL में यादगार पदार्पण का श्रेय हार्दिक पांड्या को दिया 
गर्मियों में फ्री में इस्तेमाल करें बिजली, पीएम सूर्य घर योजना का जानें पूरा समीकरण
भ्रष्टाचार में शामिल पाए गए परसपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर : अवैध खनन में पकड़ी गयी जेसीबी को पैसा लेकर छोड़ने का आरोप 
Operation Langda : डीसीएम चालक को गोली मारने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल