संस्कृत विश्वविद्यालय के सं-V-Log में कुलपति ने छात्रों का किया उत्साहवर्धन, कार्यशाला में सभी को कराई फील्ड विजिट
लखनऊ, अमृत विचार: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय सं-V-Log का आयोजन किया गया। कार्यशाला के पांचवें दिन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने उत्साहवर्धन किया। कुलपति द्वारा विभिन्न प्रान्तों से आए हुए सभी प्रतिभागियों से एक-एक करके कार्यशाला में पढ़ाए गए सभी विषयों में रुचि एवं कौशल का भी परीक्षण किया। आयोजित कार्यशाला में सम्मिलित छात्रों ने रमणीय स्थलों (पार्क) का भ्रमण किया। इस दौरान कार्यशाला में हुए प्रशिक्षण छात्रों ने एक-दूसरे से साझा किए।
लखनऊ परिसर के छात्र सौरभ मिश्र ने खुद से बनाए गए (संस्कृत वाला चैनल) के सन्दर्भ में वी लॉग कार्यशाला की महत्ता को बताते हुए कहा कि यदि यह कार्यशाला पूर्व में आयोजित की गयी होती, तो हम अपना चैनल और बेहतर बना पाते। भोपाल परिसर के छात्र जयसागर ने कहा कि सभी डिजिटल मीडिया का ज्ञान आज संस्कृत भाषा में हो रहा है। इसके लिए केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय का प्रयास हम छात्रों के लिए कारगर साबित होगा। शृंगेरी परिसर से आए राजेश्वर ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला के लिए 10 दिन भी कम पड़ेगा। कार्यशाला समन्वयक डॉ. अमृता कौर ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला निश्चित रूप से संस्कृत के छात्रों और शोधार्थियों को प्रेरणा देगी।
यह भी पढ़ेः प्रो.विनय पाठक फिर बने कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्यपाल ने जारी किया आदेश