Etawah: हाथरस कांड पर सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- 'भोले बाबा' को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं', सरकार को दी यह सलाह

Etawah: हाथरस कांड पर सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- 'भोले बाबा' को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं', सरकार को दी यह सलाह

इटावा, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा है कि हाथरस में सत्संग समारोह में हुए दर्दनाक हादसे के बाद सरकार को चाहिए कि इस तरह के आयोजन के लिए एसओपी बनाए। तभी इस तरह के हादसों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव गुरुवार को सैफई स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी एसओपी बनाने की जरूरत है जिसमें किसी भी आयोजन के लिए भीड़, आयोजन स्थान, सुरक्षा, दमकल गाड़ियों को पहुंचने का रास्ता आदि ठीक है या नहीं, यह सब देखने के बाद ही आयोजन की अनुमति दी जानी चाहिए। अगर ऐसे सख्त नियम बनाए जाएंगे तभी इस तरह के हादसों पर रोक लगा पाना संभव होगा।

यादव ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है जिसमें आस्थावान लोगो की मौत हुई है। उन्होंने सबरी माला हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि साकार हरि बाबा के सत्संग में आस्था के चलते बड़ी तादाद में लोग जमा हुए। वहां हादसे में बड़ी संख्या में लोग दर्दनाक घटना का शिकार हो गए हैं। इस हादसे के लिए भोले बाबा को जिम्मेदार ठहराना किसी भी सूरत में उचित नहीं है। 

वे नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा का बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा कि जब आस्था के चलते जरूरत से ज्यादा लोग किसी समारोह में शामिल होंगे तो अव्यवस्था के चलते इस तरह के हादसे होना आम बात है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद यूपी सरकार पूरी निगरानी कर रही है, न्यायिक जांच कमेटी का गठन किया जा चुका है। 

रामगोपाल ने कहा कि हादसे तो हादसे होते है। शबरीमाला का हुआ था। एक्सीडेंट सब जगह होता रहता है। कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है जब भीड़ ज्यादा हो गई। भोले बाबा की आस्था इतनी ज्यादा थी कि लोग श्रद्धाभाव से बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए। जैसा कहा जा रहा है कि वो आगे चले और लोग पीछे चले। उसमें हादसा हो गया। 

उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे नियम बनाने चाहिए कि इस तरह के कार्यक्रम हों तो कितनी भीड़ हो, जगह है कि नहीं है, आने जाने की व्यवस्था सही है कि नहीं है, इन सब बातों का ध्यान रखा जाए। सारी चीजों को लेकर एसओपी जारी हो। उसी हिसाब से कार्यक्रम हो। बताते चलें, कि हाथरस में भोले बाबा के सत्संग समागम में भगदड़ मचने से करीब एक सैकड़ा से अधिक आस्थावान लोगों की जान चली गई है जबकि सैकड़ो लोग घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: पसंद का गाना नहीं बजा तो शादी में जमकर चले लात-घूंसे और डंडे, टोल प्लाजा पर लगा जाम, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

 

ताजा समाचार