विंबलडन में पहले दौर में हार पर सुमित नागल ने कहा- लय में था, बेहतर कर सकता था

विंबलडन में पहले दौर में हार पर सुमित नागल ने कहा- लय में था, बेहतर कर सकता था

लंदन। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का मानना है कि विंबलडन के पहले दौर के तीसरे सेट में बेहतर रैंकिंग वाले सर्बिया के मियोमिर केसमानोविच के खिलाफ वह लय में थे लेकिन ग्रास कोर्ट पर खेलने की अनुभवहीनता के कारण मुकाबला गंवा दिया। एक महीने से भी कम समय में अपने दूसरे ओलंपिक में खेलने की तैयारी कर रहे 26 साल के नागल को विंबलडन के पुरुष एकल के पहले दौर में अपने से 19 स्थान बेहतर रैंकिंग वाले केसमानोविच के खिलाफ चार सेट चले मुकाबले में लगभग साढ़े तीन घंटे में 2-6, 6-3, 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।

झज्जर के दुनिया के 71वें नंबर के खिलाड़ी नागल पहली बार विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में खेल रहे थे। उन्होंने सर्बिया के 52वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ दूसरा सेट जीतकर स्कोर 1-1 किया लेकिन फिर अगले दो सेट और मैच गंवा दिया। नागल ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, मैं पहली बार विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में खेल रहा था और घास के कोर्ट पर खेलना आसान नहीं होता, आपको थोड़े अनुभव की जरूरत होती है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं जो कर सकता था मैंने वह किया, मैंने कड़ी टक्कर दी। मुझे लगा कि मैं बेहतर सर्विस कर सकता था। मैच में कुछ और चीजें भी थीं जिन्हें मैच बेहतर कर सकता था।

उन्होंने कहा, बाद में तीसरे सेट में मैं लय में आ रहा था। मुझे लगता है कि अगर मैं 5-3 के स्कोर पर उसकी सर्विस तोड़ देता तो मुझे लगता है कि मैच बदल सकता था। नागल ने कहा कि उनका लक्ष्य रैंकिंग में लगातार ऊपर चढ़ना है और वह पेरिस ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं जहां उन्हें क्ले कोर्ट पर खेलना होगा। उन्होंने कहा, मैं रैंकिंग में लगातार ऊपर चढ़ रहा हूं। कुछ लक्ष्य हैं जिन्हें मुझे पूरा करना है और उनमें से एक है - रैंकिंग में लगातार ऊपर चढ़ना।

नागल ने कहा, अब मैं पेरिस के लिए तैयार होने के लिए क्ले कोर्ट पर वापस जा रहा हूं। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह मेरा दूसरा ओलंपिक होगा और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं। टोक्यो ओलंपिक 160वें स्थान पर रहे नागल दूसरे दौर में डेनियल मेदवेदेव से सीधे सेट में हार गए थे। 

ये भी पढ़ें : ऐडन मार्कराम टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करने में रणनीतिक रूप से शानदार रहे : ग्रीम स्मिथ

 

ताजा समाचार

फिल्म 'दो पत्ती' में बाइक चलाने को लेकर चिंतित थी काजोल, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी Movie 
Hello... आपके पार्सल में गैर कानूनी सामान है, पुलिस अधिकारी बन युवती को किया Digital Arrest, पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
हैती में गिरोह हमले में 70 लोगों की मौत, 3 हजार लोग जान बचाकर घर से भागे...सरकार ने की निंदा 
UP STF की बड़ी कार्रवाई: निवेशकों के 150 करोड़ों की ठगने वाले गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार
बहराइच: सीएमओ ने रात में चित्तौरा और पयागपुर समेत तीन स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य कर्मियों में रहा हड़ंकप
Lucknow Crime News: बीमारी से परेशान पत्नी ने खाया सल्फास तो पति फंदा लगाकर दी जान, इलाज के लिए एक माह पहले बेचा ई-रिक्शा